स्वंत्रता संग्राम सेनानियों के पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी, अब हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपए

मंत्रिमंडल का फैसला  स्वंत्रता संग्राम सेनानियों के पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी, अब हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपए

Tejinder Singh
Update: 2022-11-17 16:58 GMT
स्वंत्रता संग्राम सेनानियों के पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी, अब हर माह मिलेंगे 20 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाले पेंशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अब स्वंत्रता सेनानियों को हर माह 20 हजार रुपए मिलेगा। गुरुवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। अभी तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हर माह 10 हजार रुपए बतौर पेंशन मिलती है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अलावा, मराठवाडा मुक्ति संग्राम और गोवा मुक्ति संग्राम के सेनानियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पिछले काफी दिनों से पेंशन में बढ़ोतरी की मांग हो रही थी। इस बढ़ोतरी से सालाना 74.75 करोड़ का भार सरकारी खजाने पर पड़ेगा। पेंशन वृद्धि का लाभ राज्य के 6229 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलेगा। महाराष्ट्र में यह पेंशन योजना वर्ष 1965 से शुरु हुई थी। 

 

Tags:    

Similar News