डीआरआई ने संतरो के ट्रक से बरामद किया 1476 करोड़ रुपए का ड्रग्स

बड़ी कार्रवाई डीआरआई ने संतरो के ट्रक से बरामद किया 1476 करोड़ रुपए का ड्रग्स

Tejinder Singh
Update: 2022-10-02 08:46 GMT
डीआरआई ने संतरो के ट्रक से बरामद किया 1476 करोड़ रुपए का ड्रग्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने आयातित संतरों से लदे एक ट्रक से 1476 करोड़ रुपए की नशे की खेप बरामद की है। नई मुंबई के वाशी इलाके में यह कार्रवाई की गई है। ट्रक में बेहद उच्च गुणवत्ता वाला 198 किलो क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (मेथ) और 9 किलो बेहद उच्च गुणवत्ता वाला कोकीन बरामद किया गया है। डीआरआई ने आयातक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वालेंसिया, स्पेन से मंगाए गए संतरे जिन पैकेटों में भरे थे उनमें साथ ही ड्रग्स की खेप भी रखी हुई थी। मेथ बेहद मंहगी ड्रग्स है और इसे पार्टी ड्रग के नाम से भी जाना जाता है। नशे के इतनी बड़ी खेप देश में कैसे पहुंची और इसे आगे कहां भेजा जाना था डीआरआई इसकी छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News