ड्रग्स रैकेट मामला : आरोपी ममता कुलकर्णी पहुंची हाईकोर्ट, आरोपपत्र रद्द करने की गुहार

ड्रग्स रैकेट मामला : आरोपी ममता कुलकर्णी पहुंची हाईकोर्ट, आरोपपत्र रद्द करने की गुहार

Tejinder Singh
Update: 2019-04-10 14:52 GMT
ड्रग्स रैकेट मामला : आरोपी ममता कुलकर्णी पहुंची हाईकोर्ट, आरोपपत्र रद्द करने की गुहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करोड़ो रुपए के ड्रग्स रैकेट के मामले में आरोपी पूर्व बालीवुड फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले व आरोपपत्र को रद्द किए जाने की मांग को लेकर  बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।याचिका में कुलकर्णी ने दावा किया है कि आरोपपत्र में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इस प्रकरण में आरोपी विक्की गोस्वामी से  मेरा परिचय था सिर्फ इस आधार पर मुझे (कुलकर्णी) इस मामले में आरोपी बनाया गया है। कुलकर्णी ने याचिका में कहा है कि उसके खिलाफ जारी रेड कार्नर नोटिस व ड्रग्स से जुड़े मामले के चलते वह विदेश से भारत नहीं आ पा रही है। इसलिए पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज मामले व आरोपपत्र को रद्द कर दिया जाए। 

पिछले साल ठाणे कोर्ट ने किया था भगौड़ा आरोपी घोषित

दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के ड्रग्स रैकेट के मामले में आरोपी कुलकर्णी को पिछले साल ठाणे कोर्ट ने भगौड़ा आरोपी घोषित किया था। इसके साथ ही अदालत ने उनकी संपत्ति जब्त करने का भी आदेश जारी किया था।  दो साल पहले   कुलकर्णी का इस मामले से नाम जुड़ा था। समयाभाव के चलते न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ ने कुलकर्णी की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News