ड्रग्स : टीवी कलाकार जौहर-पांडे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया मामला दर्ज

ड्रग्स : टीवी कलाकार जौहर-पांडे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया मामला दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2020-09-25 14:08 GMT
ड्रग्स : टीवी कलाकार जौहर-पांडे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स के मामले में फंसे टीवी कलाकारों सनम जौहर और एबिगेल पांडे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। एनडीपीएस कानून की धारा 20 के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों से एनसीबी ने लगातार दो दिन पूछताछ की। इसके अलावा छापेमारी के दौरान उनके जुहू स्थित घर से ड्रग्स भी बरामद हुई थी। दोनों कलाकारों को आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। करमजीत नाम के एक ड्रग पेडलर से पूछताछ में दोनों टीवी कलाकारों के नाम सामने आए थे। अब तक हुई पूछताछ में टीवी एक्टरों सारा खान और अंगद हसीजा समेत ड्रग्स का सेवन करने वाले कई और टीवी कलाकारों के नाम सामने आए हैं। जिन टीवी कलाकारों के नाम ड्रग्स मामले में सामने आ रहे हैं उन्हें भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं अब तक जिन ड्रग पेडलर्स से पूछताछ हुई है उसके आधार पर शुक्रवार को भी एनसीबी की टीमों ने मुंबई में तीन ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापे अंधेरी, ओशिवारा और पवई इलाकों में मारे गए हैं।  

     
    
 

Tags:    

Similar News