सीबीएसई परीक्षाओं के लिए ई पोर्टल हुआ लॉन्च - प्रायोगिक परीक्षा एवं केन्द्रों की मिलेगी जानकारी

सीबीएसई परीक्षाओं के लिए ई पोर्टल हुआ लॉन्च - प्रायोगिक परीक्षा एवं केन्द्रों की मिलेगी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-12 13:45 GMT
सीबीएसई परीक्षाओं के लिए ई पोर्टल हुआ लॉन्च - प्रायोगिक परीक्षा एवं केन्द्रों की मिलेगी जानकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ 4 मई से शुरू होने को लेकर सीबीएसई ने ई परीक्षा पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी सभी जानकारी ले सकेंगे। इस पोर्टल से विद्यार्थियों को परीक्षा डेट, शीट, प्रायोगिक परीक्षाओं, परीक्षा केंद्रों और शिकायत निवारण से संबंधित जानकारी और सहायता मिल सकेगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए ई परीक्षा नाम से यह नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से ही विद्यार्थी अपने स्कूल की संबद्धता, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंटरनल ग्रेड माक्र्स और प्रायोगिक परीक्षाओं का डाटा अपलोड करने, 12वीं के छात्रों के लिए रोल नंबर लिस्ट और प्रायोगिक परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा समाप्ति तक माक्र्स का डाटा अपलोड होगा।

Tags:    

Similar News