नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषदों की चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी करे चुनाव आयोग

नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषदों की चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी करे चुनाव आयोग

Tejinder Singh
Update: 2019-07-19 13:27 GMT
नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषदों की चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी करे चुनाव आयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर, अकोला सहित प्रदेश की पांच जिला परिषदों में प्रशासक नियुक्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग को इन जिला परिषदों में चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि इन पांचों जिला परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। बावजूद इन जिप के चुनाव इसलिए नही कराए जा रहे थे क्योंकि आरक्षण प्रक्रिया से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित था। इन जिला परिषदों में आरक्षण 50 प्रतिशत से उपर चले जाने के कारण इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर और औरंगाबाद खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस वजह से नागपुर, अकोला, वाशिम, नंदुरबार और धुले जिला परिषदों के चुनाव पर रोक लगाई थी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। 
 

Tags:    

Similar News