अब तक 15 करोड़ बरामद, चुनाव आयोग के दस्ते ने पकड़ी 2 करोड़ 19 लाख की नकदी    

अब तक 15 करोड़ बरामद, चुनाव आयोग के दस्ते ने पकड़ी 2 करोड़ 19 लाख की नकदी    

Tejinder Singh
Update: 2019-10-17 15:59 GMT
अब तक 15 करोड़ बरामद, चुनाव आयोग के दस्ते ने पकड़ी 2 करोड़ 19 लाख की नकदी    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनाव आयोग और पुलिस की टीम ने दक्षिण मुंबई के झवेरी बाजार इलाके से 2 करोड़ 19 लाख रुपए बरामद किए हैं। मामले में छह लोगों से पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर चुनाव आयोग के विशेष दस्ते ने बुधवार रात सभी को एक गाड़ी में पकड़ा। छानबीन के दौरान 2 करोड़ 19 लाख रुपए की नकदी मिली तो गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई। सभी ने दावा किया कि वे सराफा व्यवसायी हैं और गहने खरीदने के लिए नकदी लेकर झवेरी बाजार पहुंचे थे। बरामद पैसे तो लेकर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो सभी को एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया। आयकर विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है।

15 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी

आयकर विभाग ने गुरूवार को जानकारी दी है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से महानगर में साढ़े 15 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जा चुके हैं। टोलफ्री, ह्वाट्सएप नंबरों पर मिल रही सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह रकम बरामद की गईं हैं। इसके अलावा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर को देखते हुए आयकर विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है जिससे मतदाताओं में पैसे बांटने और उन्हें लालच देने वालों को तुरंत दबोचा जा सके। बरामद पैसों के बारे में छानबीन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News