कुत्तों को एसी की हवा खिलाने की बिजली चोरी, अब भरना पड़ा सात लाख जुर्माना

कुत्तों को एसी की हवा खिलाने की बिजली चोरी, अब भरना पड़ा सात लाख जुर्माना

Tejinder Singh
Update: 2020-03-08 10:17 GMT
कुत्तों को एसी की हवा खिलाने की बिजली चोरी, अब भरना पड़ा सात लाख जुर्माना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने पालतू कुत्तों को एसी की हवा खिलाने के लिए बिजली चोरी करना नई मुंबई के एक शख्स को मंहगा पड़ा है। पडोसी की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच में शिकायत सही पाई और सात लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वह अपने पालतू कुत्तों के लिए 24 घंटे एसी चलाकर रखता था। उन्होंने बताया कि सरकारी बिजली कंपनी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडसीएल) को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने कई विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं।

इन कुत्तों को पूरी तरह से आराम में रखने के लिए वह एक विशेष तापमान पर पूरे दिन अपने घर पर एसी चलाता था। बिजली चोरी के बारे में सूचना मिलने के बाद हमने उस पर नजर रखनी शुरू की। अधिकारी ने बताया कि हमने विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली चोरी) के तहत कार्रवाई की जिसके बाद उस व्यक्ति ने 34,465 यूनिट बिजली चोरी करने के लिए कुल सात लाख रुपये का भुगतान किया।  

 

Tags:    

Similar News