तत्वों ने मंदिर में की शरारत , फैला आक्रोश - पुलिस ने संभाला मोर्चा

तत्वों ने मंदिर में की शरारत , फैला आक्रोश - पुलिस ने संभाला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-15 08:40 GMT
तत्वों ने मंदिर में की शरारत , फैला आक्रोश - पुलिस ने संभाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित राजाराम डुंगरिया में एक मंदिर परिसर में शरारती तत्वों द्वारा की गयी हरकत से हड़कम्प मच गया। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शरारती तत्वों की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार मंदिर के पुजारी के बेटे विकास शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबह वे मंदिर पहुँचे तो देखा कि मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े पड़े हुए थे। इस घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया इसकी जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मंदिर परिसर में साफ-सफाई कराई। वहीं इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। 
 पड़ोसी ने वृद्धा को पीटा
 शहपुरा थानांतर्गत रैनी गाँव में बंदरों की उछल-कूद में खप्पर टूटने पर पड़ोसी पिता-पुत्र ने वृद्धा को दोष देते हुए उसकी बुरी तरह  पिटाई कर दी। रैनी गाँव िनवासी मथुरा बाई लोधी उम्र 55 वर्ष ने पुलिस को बताया िक सोमवार रात 9 बजे वह एवं उसके नाती महेश एव विष्णु घर पर सो रहे थे तभी रिश्ते का देवर मेघराज लोधी अपने बेटे ओमकार लोधी के साथ आया और कहा िक तुम्हारे घर की छत से बंदरों ने कूदकर हमारे घर के खप्परों पर तुम्हारी दीवार गिरा दी है, अब तुम हमारे घर के खप्परों को लगवाओ। समझाइप्श देने पर दोनों विवाद करने लगे। इसी बीच ओमकार ने लोहे की सब्बल तथा मेघराज ने हाथ-मुक्कों से हमला कर कंधे, हाथ-पैर में चोट पहुँचा दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News