रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा : विदेशी फिल्मकारों को शूटिंग के लिए 20 दिन में मंजूरी 

रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा : विदेशी फिल्मकारों को शूटिंग के लिए 20 दिन में मंजूरी 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-09 14:10 GMT
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा : विदेशी फिल्मकारों को शूटिंग के लिए 20 दिन में मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी फिल्मकारों को भारत में शूटिंग के लिए अब सिर्फ 20 दिनों में एफ वीजा उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर की पहल पर कोशिश है कि राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को भी इस ऑनलाइन एकल खिड़की आवेदन की प्रक्रिया से जोड़ दिया जाए जिससे शूटिंग के लिए सभी तरह की मंजूरियां पारदर्शी तरीके से जल्द से जल्द दी जा सकें। जानमाने हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन को इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उनकी फिल्म ‘मेरी गो राउंड’ की शूटिंग के लिए जरूरी मंजूरियां दी गईं हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने व्यापार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) के लिए विदेशी फिल्मकारों को देश में आसानी से शूटिंग के लिए सभी जरूरी मंजूरियां और सुविधाएं देने के लिए वेबपोर्टल तैयार किया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राज्य सरकारों से भी इसी तरह का वेबपोर्टल तैयार कर उसे सूचना प्रसारण मंत्रालय के वेब पोर्टल से जोड़ने को कहा है जिससे राज्य सरकारों से जुड़ी मंजूरियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सके। इसी के तहत महाराष्ट्र सरकार ने फिल्मकार नोलन को 20 दिनों के भीतर शूटिंग से जुड़ी सभी मंजूरियां दे दीं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुंबई पुलिस कमिश्नर, मुंबई मनपा, डीजी नागर विमानन समेत कुल 15 विभागों और अधिकारियों की मंजूरी सिर्फ 20 दिनों में हासिल की गई। विदेशी फिल्मकारों को प्रोत्साहित करने के लिए महानिदेशक नागर विमानन की ओर से सहनिर्माता बनकर बढ़ावा दिया जा रहा है।

रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा

फिल्म ‘मेरी गो राउंड’ की शूटिंग मुंबई के विभिन्न इलाकों में होगी। इसके लिए कुल छह मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 42 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। छह दिनों तक चलने वाली शूटिंग के दौरान 160 विदेशी और 600 भारतीय कर्मचारी तैनात होंगे। फिल्म में छह भारतीय कलाकार और 2000 एक्ट्रा (जूनियर कलाकार) भी नजर आएंगे। सरकार को उम्मीद है कि विदेशी फिल्मों की शूटिंग के बाद देश में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी साथ ही शूटिंग के चलते बड़ी संख्या में लोगों को काम भी मिलेगा। फिल्म फैसिलिटेशन ऑफिस (एफएफओ) की वेबसाइट www.ffo.gov.in के जरिए फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 
 
          

Tags:    

Similar News