ऊर्जा मंत्री ने दिए उंद्री जलापूर्ति योजना का विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश

जलसमस्या हल होने की संभावना ऊर्जा मंत्री ने दिए उंद्री जलापूर्ति योजना का विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-13 13:03 GMT
ऊर्जा मंत्री ने दिए उंद्री जलापूर्ति योजना का विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, चिखली। विगत १८ वर्षों से विद्युत आपूर्ति के अभाव से बंद उंद्री १७ गांव जलापूर्ति योजना का विद्युत कनेक्शन तत्काल जोड़ने के निर्देश राज्य के ऊर्जा मंत्री डा. नितीन राऊत ने दिए। इससे 17 गांवों की पानी की समस्या हल होने की संभावना व्यक्त हो रही है।इस संदर्भ में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक व भूमि मुक्ति मोर्चा महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप अंभोरे ने ऊर्जामंत्री राउत के सामने समस्या रखी थी। मंत्रालय में ऊर्जा मंत्री के कक्ष में बैठक संपन्न हुई। राज्य ऊर्जा विभाग प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे महावितरण अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघाल व बुलढाणा जिला महावितरण वरिष्ठ अधिकारी, ग्रामीण जलापूर्ति जिप बुलढाणा आदि की उपस्थिति में बैठक आयोजित की थी। बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने विलासराव देशमुख अभय योजना के माध्यम से उंद्री जलापूर्ति योजना का बकाया विद्युत बिल का ब्याज व जुर्माने की राशी माफ कर मुद्दल राशि का भुगतान करने के पश्चात योजना की विद्युत आपूर्ति तत्काल शुरू करने के आदेश दिए है। 

बैठक में यह रहे उपस्थित

इस बैठक में बुलढाणा जिला भूमिहीन मुक्ती मोर्चा के भीमराव खरात, बहुजन मुक्ति मोर्चा लक्ष्मण ठोसरें, रमेश गाडेकर, भाई अनिस पठान, महाराष्ट्र बहुजन सेना के अध्यक्ष राजाराम बल्लाल, उंद्री ग्राम पंचायत के उपसरपंच पति गणेश जगताप, सारिका जाधव, तहसील अध्यक्ष प्रदीप माने उपस्थित थे।

 

 

Tags:    

Similar News