7 साल की कवायद के बाद भी मण्डला रोड पर बड़ी कसर बाकी, बेतहाशा तकलीफें

7 साल की कवायद के बाद भी मण्डला रोड पर बड़ी कसर बाकी, बेतहाशा तकलीफें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-21 10:26 GMT
7 साल की कवायद के बाद भी मण्डला रोड पर बड़ी कसर बाकी, बेतहाशा तकलीफें

एमपीआरडीसी का दावा जल्द पूरी बन जाएगी लेकिन पहाड़ी इलाके में निकलना दुष्कर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर-मण्डला सड़क पर 7 सालों की प्रक्रिया के बाद भी कसर बाकी है। जहाँ नहीं बनी उस हिस्से में तकलीफें कम नहीं हैं, पहले से हालात में बदलाव हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अब भी इस मार्ग में सहज यातायात बड़ी चुनौती से कम नहीं है। मध्य प्रदेश रोड डेवलमेंट कॉर्पोरेशन कह रहा है कि जल्द से इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा पर मौके पर अब भी हालात दावे और वादों से अलग नजर आते हैं। कई हिस्से इस मार्ग के हैं जो रुला रहे हैं, इनमें चलने के दौरान तनिक भर का चैन नहीं है। जिन्होंने सड़क की हालत पहले देखी है वे जरूर संतोष व्यक्त कर सकते हैं कुछ सुधार है, पर पूरी राहत नहीं अब अभी इस मार्ग में लंबी निर्माण  प्रक्रिया से गुजरना बाकी है।  मण्डला सड़क के साथ और सड़कों का भी निर्माण आरंभ हुआ। जबलपुर लखनादौन, जबलपुर कटनी रीवा सड़क तो बनकर तैयार हो गई, मगर मण्डला मार्ग के कायाकल्प को लेकर जनता लंबा इंतजार कर रही है। यह मार्ग छग और मध्य प्रदेश के छोटे शहर, गाँवों, बस्तियों के लिए जाने में उपयोग किया जाता है। कान्हा जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग होता है, पर आम जनता के साथ नेशनल पार्क घूमने जो पर्यटक जाते हैं उनको भी वर्षों से किसी तरह की राहत नहीं है। एमपीआरडीसी के डीएम राजेन्द्र चंदेल कहते हैं कि हम इस मार्ग का निर्माण जल्द पूरा कर देंगे। जिस गति से काम चल रहा है  उसको देखते हुए संभावना यही है कि कुछ माह के अंदर यह सड़क तैयार हो जाएगी। 
धूल से नहा जाता है वाहन 7 जहाँ सड़क बन चुकी है वहाँ पर परेशानी नहीं हैं पर जहाँ सड़क नहीं बनी उस हिस्से में पूरा वाहन धूल से नहा जाता है। इतने इंतजार के बाद मार्ग में धूल से पूरी निजात नहीं मिली है। अभी सर्दियों के समय में जहाँ पर निर्माण चल रहा है वहाँ पर भी धूल परेशान कर देती है। वाहन से लेकर कपड़े तक धूल में बेचैन कर देने वाली स्थितियाँ पैदा कर देते हैं।
 

Tags:    

Similar News