आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए

आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-30 08:40 GMT
आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए

डिजिहटल डेस्क जबलपुर । आईपीएल 20-20 क्रिकेट सीरीज में मुंबई  इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स के बीच सोमवार को खेले गये मुकाबले में लाखों की हार-जीत किए जाने की सूचना पर गढ़ा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने श्यामला हिल्स कॉलोनी एमआईजी-4 में छापा मारकर वहाँ हार-जीत पर दाँव लगवा रहे दो सटोरियों को पकड़ा और उनके पास से 14 मोबाइल, लैपटॉप व 28 सौ रुपये नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में सीएसपी रोहित काशवानी ने दी। इस संबंध में बताया गया कि क्रिकेट पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, सीएसपी श्री काशवानी व टीआई गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाने व क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि श्यामला हिल्स एमआईजी-4 में 2 व्यक्ति कमरे में लगे टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैच, रन एवं खिलाडिय़ों के आउट होने तथा चौके एवं छक्कों पर दाँव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो कमरे में अभिनव सोनी एवं प्रिंस उर्फ मयंक जैन हनुमानताल सट्टा काटते हुए मिले। कार्रवाई के दौरान एक पेटी जिसमें 6 मोबाइल लगे हुए थे उसके अलावा अलग से  8 मोबाइल, एलसीडी टीवी,  पेन ड्राइव,  लैपटॉप, सेटअप बॉक्स एवं नकदी 2 हजार 800 रुपये  तथा 1 रजिस्टर जब्त किया गया, जिसमें सट्टे का हिसाब-किताब लिखा हुआ था जब्त किया गया। 
 

Tags:    

Similar News