महाराष्ट्र का हर नागरिक मुख्यमंत्री, फडणवीस के बयान पर शिवसेना का जवाब 

निशाना महाराष्ट्र का हर नागरिक मुख्यमंत्री, फडणवीस के बयान पर शिवसेना का जवाब 

Tejinder Singh
Update: 2021-11-17 16:03 GMT
महाराष्ट्र का हर नागरिक मुख्यमंत्री, फडणवीस के बयान पर शिवसेना का जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री न मानने वाले बयान पर शिवसेना ने पलटवार किया है। बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मैं फडणवीस की वेदना को समझ सकता हूं। लेकिन जब से उद्धव मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश के हर नागरिक को लगता है कि मैं मुख्यमंत्री हूं पर केंद्र की मोदी सरकार में किसी मंत्री को लगता ही नहीं है कि मैं मंत्री हूं। किसी सांसद को लगता ही नहीं कि मैं सांसद हूं।  राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र का हर नागरिक मुख्यमंत्री है। प्रदेश की सभी 11 करोड़ जनता को लगता है कि मैं ही मुख्यमंत्री बना हूं। राज्य के हर आदमी को लगता है कि यह मेरी सरकार है। लोकतंत्र में यह बहुत बड़ी बात होती है। महाराष्ट्र में लोकतंत्र के आधार पर सरकार चल रही है। इस बीच राऊत ने कहा कि देश को असली खतरा नकली हिंदुत्ववादियों से है। यह लोग चुनाव के समय हिंदु और मुस्लिम के झगड़े का मुद्दा तैयार कर लेते हैं। यह लोग कौन हैं यह सभी लोगों को पता है। इसके पहले फडणवीस ने कहा था कि राज्य का हर मंत्री अपने आपको मुख्यमंत्री समझता है। राज्य का कोई मंत्री उद्धव को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है। जबकि प्रदेश भाजपा के प्रभारी सी टी रवि ने आलोचना करते हुए था कि उद्धव पार्ट टाइम मुख्यमंत्री हैं। 

Tags:    

Similar News