उद्धव ठाकरे ने कहा - और कम हो पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क

निशाना उद्धव ठाकरे ने कहा - और कम हो पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क

Tejinder Singh
Update: 2022-05-22 07:27 GMT
उद्धव ठाकरे ने कहा - और कम हो पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कमी के फैसले का जहां भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है, वहीं सत्तापक्ष ने इसे आकड़ों का खेल बताया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कीमत बढ़ाने-घटाने का दिखावा मत कीजिए। पेट्रोल-डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क और कम किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो महीने पहले पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क में 18.42 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, शनिवार को इसमें 8 रुपए की कमी की गई। डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क भी 18 रुपए 24 पैसे बढ़ा दिया गया है और अब 6 रुपए घटा दिया गया है। पहले कीमतें बढ़ाने और फिर नाममात्र की कमी करने का दिखावा करना सही नहीं है। मुख्यमंत्री का कहना है कि देश के नागरिकों को सही मायने में तभी राहत मिलेगी, जब छह-सात साल पहले की एक्साइज ड्यूटी को बिना आंकड़ों के जाल में उलझे कम किया जाएगा।

महाराष्ट्र वैट में करे कमीः पाटील

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में और कमी लाने के लिए अब राज्य सरकार को भी वैट में कमी करनी चाहिए। पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से महंगाई कम होगी। उन्‍होंने कहा कि जब पहले केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी, तब 22 राज्यों ने वैट कम किया था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। हालत यह है कि महाराष्‍ट्र की सीमा पर स्थित पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में आ गए हैं, क्योंकि पड़ोसी राज्य गोवा, कर्नाटक में सस्ता डीजल पेट्रोल उपलब्ध है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से अपील की है कि उन्‍हें भाषण नहीं वैट कम करने के बारे में फैसला लेना चाहिए।  
 

Tags:    

Similar News