Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-27 08:32 GMT
टीम डिजिटल, मुंबई. फेक ट्रेंडिंग खबरों से निबटने के लिए फेसबुक ने ट्रेंडिंग टॉपिक सेक्शन में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है। फेसबुक कई बार फेक न्यूज ट्रेंडिंग की वजह से खबरों में आ चुका है, लेकिन अब फेसबुक पर ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करने पर अलग-अलग कार्ड्स मिलेंगे। इन्हें स्वाइप करने पर एक टॉपिक से जुड़े अलग पब्लिकेशन की खबरें आपके सामने आ जाएंगी। उसी टॉपिक से जुड़ी वो खबरें भी आपके सामने होंगी, जो आपके दोस्तों या सेलेब्रिटी ने शेयर की होंगी।

फेसबुक ने फिलहाल ये फीचर आईफोन के लिए शुरू किया है, लेकिन जल्द ही इसके एंड्रॉयज और डेस्कटॉप पर भी आने की संभावना है। ये फीचर अमेरिकी यूजर्स को रिजल्ट पेज मिलेगा और जल्द ही इसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर दिया जाएगा। फेसबुक की तरह से कहा जा रहा है कि फेसबुक मोबाइल ऐप में ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढने में यूजर्स को काफी मुश्किल होती है, इसीलिए न्यूज फीड टेस्टिंग के बाद यूजर्स को तीन ट्रेंडिंग स्टोरीज दिखाई दिया करेंगी, जिस पर क्लिक करके ट्रेंडिंग न्यूज की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।

]]>

Similar News