चिखली में बढ़ रहे फर्जी डॉक्टर- करें कार्रवाई, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में प्रदर्शन

नाराजगी चिखली में बढ़ रहे फर्जी डॉक्टर- करें कार्रवाई, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में प्रदर्शन

Tejinder Singh
Update: 2022-04-29 13:51 GMT
चिखली में बढ़ रहे फर्जी डॉक्टर- करें कार्रवाई, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, चिखली। शहर तथा परिसर में फर्जी डाक्टरों की संख्या में वृध्दि हो रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहसील के पंजीयन प्राप्त डॉक्टरों ने एकजुट होकर २७ अप्रैल को चिखली तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में आंदोलन किया। शहर व ग्रामीण परिसर में फर्जी सर्टिफिकेट के अधार पर कुछ फर्जी डाक्टर मरीजों के प्राणों से खेल रहे हैं। चिखली तहसील के दस गांवों में ५५ फर्जी डॉक्टरों की सूची तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों को देने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। विगत सप्ताह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के दौरे में फर्जी डॉक्टरों का मामला गर्माया था। उस पर मंत्री महोदय ने जिलाधिकारी को स्वतंत्र समिति नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। पश्चात २६ अप्रैल को बुलढाणा शहर के फर्जी डाक्टर दम्पती के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इसीके चलते डॉ. आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में चिखली मेडिकल एसोसिएशन व्दारा तहसील स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आंदोलन किया गया। आंदोलन में चिखली शहर व तहसील के डाक्टर शामिल थे।

Tags:    

Similar News