फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा : बैगर जांच के लोगों को दे देता था कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा : बैगर जांच के लोगों को दे देता था कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

Tejinder Singh
Update: 2021-03-12 12:25 GMT
फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा : बैगर जांच के लोगों को दे देता था कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 71 वर्षीय कोरोना पीड़ित को फर्जी तरीके से निगेटिव रिपोर्ट देने वाले जिस लैब टेक्नीशियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पैसों की लालच में ऐसा कर रहा था। अब्दुल खान नाम के 31 वर्षीय आरोपी को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने आठ लोगों से इसी तरह ठगी की बात स्वीकार की है। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर गायके ने बताया कि आरोपी ने शिवाजी नगर इलाके में एक पैथलॉजी लैब की शाखा खोल रखी थी। वह कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल लेता और उनकी जांच कराए बिना निगेटिव रिपोर्ट बनाकर पैसे ले लेता। खान की करतूतों का भांडाफोड़ तब हुआ जब बुजुर्ग ने उसके खिलाफ शिकायत की। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर महीने में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी। खान ने नमूने लेकर नई मुंबई के तुर्भे स्थित लैब में जांच के लिए भेजी थी। लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई तो उसने खुद फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाकर दे दी। बाद में लैब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन खान ने उसे शिकायतकर्ता को नहीं दी।

शिकायतकर्ता की परेशानी जारी रही तो उन्होंने दूसरी जगह जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने खान से पूछताछ की, तो उन्हें खान के फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। गायके ने बताया कि आरोपी ने 7-8 लोगों को नमूने बिना लैब में भेजे फर्जी निगेटिव रिपोर्ट देने की बात स्वीकार की है। 

Tags:    

Similar News