बाघ की दहशत कटाई करने खेत नहीं जा पा रहे किसान - चौरई क्षेत्र में बनी हुई है बाघ की मूवमेंट

बाघ की दहशत कटाई करने खेत नहीं जा पा रहे किसान - चौरई क्षेत्र में बनी हुई है बाघ की मूवमेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 12:55 GMT
बाघ की दहशत कटाई करने खेत नहीं जा पा रहे किसान - चौरई क्षेत्र में बनी हुई है बाघ की मूवमेंट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई । पेंच नेशनल पार्क से लगे हुए क्षेत्रों में अब भी बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बाघ की खबर होने से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं बहुत से किसान ऐसे हंै जो अपने खेत भी नहीं जा रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण वन विभाग के अधिकारी भी इसे सामान्य बताते हुए सिर्फ गश्ती करते हैं। उल्लेखनीय है कि पेंच नेशनल पार्क से निकलकर बाघ लगातार आबादी वाले हिस्से में आ रहे हैं। चौरई के जंगलों में फिलहाल 2 बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। इनमें से एक चांद के रानीखैरी और दूसरा सांख ग्रेटिया के आसपास में नजर आ रहा है। ऐसे में लोग दहशत में हैं। किसान मक्का कटाई के लिए खेतों में नही जा रहे हंै। अंचल में किसान और रहवासी सहमे हुए हैं। वन विभाग अधिकारियों की माने तो पेंच पार्क से लगातार वन्यप्राणी पानी की तलाश में निकल रहे हैं। चौरई और चांद का इलाका पार्क के जंगलों से लगा हुआ है, ऐसे में यहां पर बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। पार्क अमले के मुताबिक इन बाघों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News