सोहराबुद्दीन मामला : पांडियन की दलील दाऊद से लड़ी लड़ाई, इसलिए फंसाया गया

सोहराबुद्दीन मामला : पांडियन की दलील दाऊद से लड़ी लड़ाई, इसलिए फंसाया गया

Tejinder Singh
Update: 2018-02-25 11:21 GMT
सोहराबुद्दीन मामला : पांडियन की दलील दाऊद से लड़ी लड़ाई, इसलिए फंसाया गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले से बरी किए गए राजस्थान के आईपीएस अधिकारी राजकुमार पंडियन की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने बांबे हाईकोर्ट में दावा किया है कि उनके मुवक्किल की सीबीआई की झूठी जांच के आधार पर बली ली गई है। उनके मुवक्किल ने पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई से मुकाबला किया। यहीं नहीं माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से भी लड़ाई लड़ी। लेकिन उनके मुवक्किल के खिलाफ झूठी जांच कर उन्हें सोहराबुद्दीन मामले फंसाया गया है। इस तरह से उनके मुवक्किल इस प्रकरण में खुद पीडित हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के बदलते ही जांच से मिली जानकारी बदल जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के कई गवाहों के बयान बदले गए हैं।

हाईकोर्ट में पांडियन के वकील का दावा, दाऊद से लड़ी लड़ाई, इसलिए फंसाए गए
हाईकोर्ट में सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई चल रही है। आवेदन में रुबाबुद्दीन ने पंडियन को मामले से मुक्त किए जाने को लेकर सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। शनिवार को न्यायमूर्ति रेवती ढेरे के सामने पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमलानी ने कहा कि उनके मुवक्किल की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है, वह गलत तरीके से की गई जांच का शिकार हुआ है। न्यायमूर्ति के सामने सोमवार को भी इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी। सोहराबुद्दीन 2005 में हुई मुठभेड में मारा गया था।

Similar News