अभिनेत्री शिल्पा, पति राज कुंद्रा और अन्य पर डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप में एफआईआर

अब नई मुसीबत अभिनेत्री शिल्पा, पति राज कुंद्रा और अन्य पर डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप में एफआईआर

Tejinder Singh
Update: 2021-11-14 12:46 GMT
अभिनेत्री शिल्पा, पति राज कुंद्रा और अन्य पर डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप में एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पोर्न कैरेट मामले में हाल ही में जेल से छूटे उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें फिर बढ़ सकतीं हैं। मुंबई के एक कारोबारी ने शिल्पा, राज और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ 1.51 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। कारोबारी की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने शिल्पा, राज के साथ काशिफ खान, दर्शित शाह व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। नितिन बराई नाम के शिकायतकर्ता का आरोप है कि जुलाई 2014 से मई 2015 के बीच उसका मेसर्स एसएफएल फिटनेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी से समझौता हुआ था। बराई ने कंपनी के निदेशक काशिफ कस साथ शिल्पा, राज, और दर्शित के खिलाफ आरोप लगाए हैं। बराई के मुताबिक कंपनी ने उनसे पुणे के पास स्थित कोरेगांव के हड़पसर में जिम और स्पा की फ्रेंचाइजी खोलने का समझौता किया था। इसके लिए उनसे 1 करोड़ 51 लाख रुपए लिए गए। बराई का दावा है कि उसे मोटे मुनाफे का लालच दिया गया था। लेकिन काफी समय तक जिम और स्पा नहीं बना तो उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाए और पैसे मांगे तो उन्हें धमकाना शुरू कर दिया गया। बांद्रा पुलिस ने शनिवार को मामले में आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 के साथ 120(बी) के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। मामले में आरोपियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

शिल्पा की सफाई

धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बयान जारी कर कहा है कि एफआईआर में अपना और राज का नाम देखकर मुझे झटका लगा है। मैं साफ कर दूं एसएफएल फिटनेस काशिफ खान चलाते थे। एसएफएल के नाम पर देशभर में जिम खोलने के अधिकार उनके ही पास थे। इससे जुड़े सभी समझौते उन्होंने किए थे और बैंक से जुड़े लेन देन और रोज का कामकाज भी देखते थे। हमें पैसों के किसी लेनदेन की जानकारी नहीं है और हमें उन्होंने एक भी रुपया नहीं दिया है। सभी फ्रेंचाइजी सीधे काशिफ से संपर्क करतीं थीं। कंपनी 2014 में बंद हो गई और इसका पूरा कामकाज काशिफ ही देखते थे। शिल्पा ने कहा कि मैंने पिछले 28 सालों में बहुत मेहनत की है इसलिए यह देखकर दुख होता है कि मेरा नाम और छवि किस आसानी से खराब की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News