गिरफ्तार पहला आरोपी कोरोना संक्रमित, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बुल्ली बाई ऐप मामला गिरफ्तार पहला आरोपी कोरोना संक्रमित, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Tejinder Singh
Update: 2022-01-10 15:21 GMT
गिरफ्तार पहला आरोपी कोरोना संक्रमित, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुल्ली बाई ऐप मामले में बंगलुरू से गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार झा कोरोना संक्रमित पाया गया है। सोमवार को संक्रमण के हल्के लक्षणों के बाद उसकी जांच कराई गई जिससे संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे कलीना क्वारेंटाइन सेंटर में दाखिल करा दिया गया है। इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की कोर्ट में भी पेशी हुई। विशाल को कोरोना के चलते 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार श्वेता सिंह और मयंक रावत की पुलिस हिरासत शुक्रवार तक बढ़ा दी गई है। सिंह और रावत की पेशी के दौरान सरकारी वकील प्रसाद जोशी ने दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए इमेल भेजने के लिए प्रोटोन मेल का इस्तेमाल किया था जिसके चलते उन्हें खोजने में पुलिस को काफी मुश्किल हुई। इसके अलावा दोनों आरोपियों ने 10-10 ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया है। जोशी ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच करना चाहती है कि क्या आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह का अपराध किया है। जांच अधिकारी मौसमी पाटील ने अदालत को बताया कि आरोपियों से जब्त किए गए चार मोबाइल और लैपटॉप में काफी डेटा जमा है जिसकी छानबीन में वक्त लगेगा इसलिए आरोपियों की हिरासत बढ़ाई जानी चाहिए। बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि छानबीन के लिए आरोपियों की हिरासत की जरूरत नहीं है क्योंकि मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें मुंबई पुलिस ने पकड़ा है वे छात्र हैं और पहली बार इस तरह के मामले में पकड़े गए हैं। वकीलों का यह भी दावा था कि उनके मुवक्किलों को फंसाया जा रहा है क्योंकि उनके ट्विटर एकाउंट हैक कर लिए गए थे। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने झा को न्यायिक जबकि सिंह और रावत को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।


 

Tags:    

Similar News