घूसखोरी के अलग-अलग मामले में दो इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार

घूसखोरी के अलग-अलग मामले में दो इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2021-03-19 14:57 GMT
घूसखोरी के अलग-अलग मामले में दो इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक ही दिन में घूस लेने के आरोप मुंबई महानगर पालिका के दो इंजीनियरों पर शिकंजा कसा है। दोनों मामलों में तीन अन्य आरोपी भी रंगेहाथ पकड़े गए हैं। गोदाम बनाने और घर की मरम्मत की इजाजत देने के नाम पर आरोपियों ने घूस की रकम स्वीकार की। पहले मामले में गिरफ्तार इंजीनियर का नाम संदीप गिते है जबकि उसका साथ दे रहे मुजफ्फर सैयद उर्फ बबलू नाम के ठेकेदार पर भी एसीबी ने शिकंजा कसा है। आरोपियों ने 27 लाख रुपए घूस के तौर पर मांगे थे और मोलभाव के बाद 25 लाख में सौदा तय हुआ था। इसकी पहली किश्त के रुप में आरोपी पांच लाख रुपए ले रहे थे। मामले में शिकायतकर्ता का मछली पकड़ने का व्यवसाय है। वे ससून डॉक्स में पकड़ी गई मछलियां रखने के लिए एक गोदाम बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सैयद को ठेका दिया था।

काम से जुड़ी इजाजत देने के लिए सैयद ने शिकायतकर्ता की मुलाकात गिते से कराई। इसके बाद गिते ने काम की इजाजत देने के लिए 27 लाख रुपए की घूस मांगी सैयद भी बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दी इसके बाद जाल बिछाया गया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कुर्ला इलाके में पुराने घर की मरम्मत की इजाजत देने के लिए 14 हजार की घूस लेने के आरोप में बीएमसी के अविनाश इंगुलकर नाम के एक और इंजीनियर समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

Tags:    

Similar News