महाराष्ट्र के पांच अधिकारी को मिला वीरता पुरस्कार

शौर्य चक्र महाराष्ट्र के पांच अधिकारी को मिला वीरता पुरस्कार

Tejinder Singh
Update: 2021-11-23 16:09 GMT
महाराष्ट्र के पांच अधिकारी को मिला वीरता पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में वर्ष 2021 के लिए वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा अलंकरण प्रदान किए। पुरस्कार पाने वालों में महाराष्ट्र के पाच अधिकारी और जवान शामिल हैं। अलंकरण समारोह में महाराष्ट्र के एयर मार्शल प्रदीप बापट को परम विशिष्ट सेवा पदक, वाइस एडमिरल किरण देशमुख, एयर वाइस मार्शल निखिल चिटणीस और एयर कमांडर मकरंद रानडे को अतिविशिष्ट सेवा प्रदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कैप्टन महेश कुमार भुरे को असामान्य साहस के लिए शौर्य चक्र प्रदान किया गया। कैप्टन भुरे ने आतंकवादी विरोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए एक आतंकवादी को ढेर किया था।

Tags:    

Similar News