जबलपुर-कोलकाता फ्लाइट शुरू, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर के लिए प्रयास 

जबलपुर-कोलकाता फ्लाइट शुरू, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर के लिए प्रयास 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-15 03:00 GMT
जबलपुर-कोलकाता फ्लाइट शुरू, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर के लिए प्रयास 

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गुरूवार को दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता की फ्लाइट शुरू हुई। अब जबलपुर देश के पूर्वी हिस्से से वायुमार्ग के जरिए जुड़ गया। इस उड़ान को डुमना एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्युट दिया गया।कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट को बंग समुदाय ने इसे नवरात्रि पर्व का उपहार बताया। इस अवसर पर विमान कंपनी के सीईओ व डायरेक्टर कौष्टव एम. धर ने जल्द ही जबलपुर से पुणे, अहमदाबाद और बैंगलोर 
की हवाई सेवा प्रारंभ करने का वादा किया।

विमानतल पर आयोजित स्वागत समारोह में सांसद राकेश सिंह ने कहा कि इस उड़ान के प्रारंभ होने से हम पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण चारों दिशाओं में हवाई सेवा से सीधे तौर पर जुड़ गए। विमान कंपनी के मालिक जयदीप मीरचंदानी ने कहा कि मुझसे गलती हुई है, मुझे काफी पहले यहां आना था। विमानतल पर सांसद राकेश सिंह का स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं विमान कंपनी के मालिक जयदीप मीरचंदानी व सीईओ कौष्टव एम. धर का एपीडी रामतनु साहा ने स्वागत किया। इससे पहले पहली उड़ान में 50 सीटर विमान में दिल्ली से 7 यात्री जबलपुर आए, इसके बाद शाम को 14 यात्री दिल्ली रवाना हुए। यह विमान सीआरजे है, जो करीब 1 घंटे में दिल्ली और कोलकाता पहुंचाता है। इस अवसर पर बंग समाज और महाकौशल चेंबर आॅफ काॅमर्स ने जबलपुर से कोलकाता और जोरहाट की नई उड़ान प्रारंभ होने पर डुमना विमानतल पर सांसद का स्वागत किया। दिल्ली से जबलपुर पहुंचने के बाद सांसद और जनप्रतिनिधियों ने जबलपुर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया। इसके बाद केक काटकर उनके सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। 
                    

Similar News