व्यापारी से 50 लाख की जबरिया माँग - रुपये न देने पर बदनाम करने की धमकी दी 

व्यापारी से 50 लाख की जबरिया माँग - रुपये न देने पर बदनाम करने की धमकी दी 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 12:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित भरतीपुर में एक बीच भंडार की दुकान चलाने वाले व्यापारी व सामाजिक संस्था के महासचिव नंदलाल कुंगानी को धमकाते हुए 50 लाख की माँग की गयी। जबरिया वसूली करने वाले ने उन्हें धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया तो बदनाम कर देगा। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने जबरिया माँग करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
इस संंबंध में की गयी शिकायत में व्यापारी द्वारा बताया गया कि 30 अगस्त को सिंधी धर्मशाला भवन में एक पगड़ी रस्म का कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे संस्था के महासचिव की हैसियत से कार्यकारिणी सदस्यों के साथ भवन में स्थित कार्यालय में बैठकर संगठन के कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान जितेंद्र माखीजा उर्फ बंटी जबरन आफिस में घुस आया और धमकाते हुए 50 लाख रुपये की डिमांड की एवं कहा कि मुझे 50 लाख रुपये चाहिए नहीं तो  तुम लोगों की झूठी वीडियो पोस्ट कर बदनाम करवा दूँगा और धर्मशाला में ताला लगवा दूँगा।  रिपोर्ट पर धारा 384, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।                                              

Tags:    

Similar News