बिना अनुमति सडक़ पर मरम्मत करते वाहनों को वन विभाग ने पकड़ा

कटनी बिना अनुमति सडक़ पर मरम्मत करते वाहनों को वन विभाग ने पकड़ा

Safal Upadhyay
Update: 2023-02-03 08:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। वन परिक्षेत्र कटनी अंतर्गत पडुआ आरएफ क्रमांक 80 में बगैर अनुमति के सडक़ की मरम्मत करते हुए दो वाहनों को वन विभाग ने पकड़ लिया। देर शाम वनभूमि मार्ग में मरम्मत का काम चल रहा था। उसी समय इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को लग गई। मौके पर पहुंचे तो देखे की एक पोकलेन मशीन और दो हाइवा कोक मरम्मत में लगाया गया है।

ठेकेदार से जब अनुमति के संबंध में दस्तावेज मांगें तो वह गोल-मोल जवाब देता रहा। कटनी-पन्ना मार्ग में कुछ हिस्सा वन भूमि का भी आता है। यहां पर लोक निर्माण विभाग ने पहले सडक़ बनाई थी। जिसमें विधिवत रुप से वन विभाग से अनुमति ली गई थी। इस बार बगैर अनुमति के ही कार्य चालू कर दिया गया। रेंजर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कार्यवाही की पुष्टि की है।

 

Tags:    

Similar News