उद्योगपतियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने की चर्चा, कहा- समस्याओं को देंगे मात

उद्योगपतियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने की चर्चा, कहा- समस्याओं को देंगे मात

Tejinder Singh
Update: 2020-04-16 06:16 GMT
उद्योगपतियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने की चर्चा, कहा- समस्याओं को देंगे मात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्योगपतियों से कहा कि कोरोना के संकट के समय पैदा होने वाली अनेक समस्याओं पर हम सभी लोग मिलकर मात कर रहे हैं। फडणवीस ने विश्वास जताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही मात देकर हर क्षेत्र में फिर से दोबारा खड़े होने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे। बुधवार को फडणवीस ने ई-संवाद के माध्यम से विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चा की। फडणवीस ने उद्योगपतियों से लॉकडाउन के दौरान होने वाली मुश्किलें और आगामी समय के लिए अपेक्षित उपाययोजना के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए। फडणवीस के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के डॉ. पवन गोयनका, फिनिक्स मार्केटसिटी के अतुल रूईया, रेमंड समूह के गौतम सिंघानिया, रहेजा समूह के रवि रहेजा, फिल्म निर्माण क्षेत्र से सिद्धार्थ रॉय कपूर, नमन समूह के जयेश शाह, एल एंड टी के अनुप सहाय, फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी समेत अन्य उद्योगपतियों से चर्चा की। 

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानों को मिले मदद

भाजपा विधायक सुजितसिंह ठाकुर ने उस्मानाबाद समेत मराठवाड़ा संभाग के जिलों में हुई बेमौसम बारिश के कारण फसलों का हुए नुकसान के लिए किसानों की मदद करने की मांग राज्य सरकार से की है। इसके लिए ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषि मंत्री दादाजी भुसे और राहत व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेड्डीवार को पत्र लिखा है। ठाकुर ने कहा कि 13 अप्रैल को उस्मानाबाद सहित मराठवाड़ा के जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसलों और फलबाग का काफी नुकसान हुआ है। खेतों में फसलों की क्षति होने से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इससे पहले 18 मार्च को भी मराठवाड़ा में हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों को नुकसान हुआ था। मैंने आपदा प्रभावित किसानों की मदद के लिए 20 मार्च को सरकार को पत्र लिखा था। लेकिन किसानों को अभी तक कोई मदद नहीं मिल सकी है। इसके बाद अब फिर से हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का सरकार संज्ञान लेकर मदद करें।

Tags:    

Similar News