दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, एक गंभीर - सांवरी और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं

दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, एक गंभीर - सांवरी और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-06 11:54 GMT
दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, एक गंभीर - सांवरी और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करला और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के मेघासिवनी बाइपास के समीप दो सड़क हादसों में चार युवकों की जान चली गई। वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। शुक्रवार दोपहर ग्राम करला के समीप बाइक सवार दो युवक पुलिया से नीचे गिर गए थे। दोनों घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना शुक्रवार देर शाम मेघासिवनी बाइपास के समीप हुई। यहां बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से जा टकराएं। हादसे मेें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई है।
पुलिया में गिरे बाइक सवार, दो युवकों की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि उमरेठ के ग्राम मोरडोंगरी 27 वर्षीय अरूण पाठे और 25 वर्षीय गुरू गाकरे शुक्रवार दोपहर लगभग 2.30 बजे बाइक से ग्राम खापा जा रहे थे। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करला के समीप सड़क के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दोनों युवक बाइक समेत पुलिया से नीचे जा गिरे। लगभग बीस फीट गहरी पुलिया में गिरे युवकों को गंभीर चोटें आई थी। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को नागपुर रेफर कर दिया था। नागपुर ले जाते वक्त लोधीखेड़ा के समीप गुरू गाकरे की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल अरूण पाठे ने नागपुर पहुंचकर दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
खड़े ट्रक में टकराई बाइक, दो मृत, एक गंभीर-
शुक्रवार शाम मेघासिवनी बाइपास के समीप खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक जा टकराएं। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई है। धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी विरेन्द्र रैकवार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी। वहीं घायल भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News