एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचकर धोखाधड़ी - झटक लिए लाखों रू.

एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचकर धोखाधड़ी - झटक लिए लाखों रू.

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-21 09:00 GMT
एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचकर धोखाधड़ी - झटक लिए लाखों रू.

डिजिटल डेेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का अनोखा मामला दर्ज किया गया है। थाने में 18 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि लालमाटी काँचघर निवासी अनित पांडे से उसकी दोस्ती डेढ़ माह पूर्व हुई थी। वह उसके  घर के सामने आये  दिन चाय-पान  केे टपरों में खड़ा  रहता था। जयेश वर्मा व हिमांशु रजक भी उसके दोस्त हैं। पिछले वर्ष 25 नवम्बर की दोपहर करीब 1.30 बजे हिमांशु ने फोन पर जानकारी दी कि अनित का एक्सीडेंट हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती करना है, इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। उसने हिमांशु एवं अनित के कहने पर मीना साहनी के खाते में 85 हजार रुपये डाल दिये थे। इसके लिए उसने 35 हजार रुपये विकास कुकरेजा से उधार लिये थे। इस बीच उसनेे अस्पताल आने की बात कही तो अनित ने कहा कि इलाज नागपुर में चल रहा है और पैसों की जरूरत बताने पर हिमांशु मम्मी के सोने के चार कंगन एवं डेढ़ लाख रुपए कीमत की 5 तोला वजनी चेन भी ले गया। इसके बाद अनित अचानक उससे  कम  बात  करने लगा।  बाद में जयेश से बात  करने पर  पता चला कि अनित एवं हिमांशु ने झूठ बोलकर  पैसे और जेवर लिये हैं। अनित  से बात करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उससे नकद 85 हजार रुपये तथा सोने  के चार नग कंगन एवं चेन हड़प ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News