बड़ी कंपनी में मोटे वेतन वाली नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी, लखनऊ से किया आरोपी गिरफ्तार 

धोखाधड़ी बड़ी कंपनी में मोटे वेतन वाली नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी, लखनऊ से किया आरोपी गिरफ्तार 

Tejinder Singh
Update: 2021-11-30 16:32 GMT
बड़ी कंपनी में मोटे वेतन वाली नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी, लखनऊ से किया आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बड़ी कंपनी में ऊंचे पद और वेतन वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 49 वर्षीय महिला को 26 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाने वाले एक आरोपी को साइबर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के बैंक खाते की जांच में एक करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। आशंका है कि उसने लोगों से इसी तरह की ठगी के जरिए यह रकम हासिल की है। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम शैलेंद्र भारती है। विद्या राजू नाम की एक महिला ने साइबर पुलिस में मामले की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि फिलहाल वह बेरोजगार थीं इसलिए नौकरी के लिए कई वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। इसी दौरान एक शख्स ने फोन कर दावा किया कि वह टाइम्स करियर जॉब्स डॉट कॉम से बोल रहा है। उसने बताया कि वह अपनी जीडीएएस बिजनेस सोल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए अंधेरी के सनोफी या विक्रोली की गोदरेज कंपनी में खाली डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पद पर उनकी नियुक्ति करा सकता है। महिला ने गोदरेज कंपनी में काम करने की इच्छा जताई तो खुद को गोदरेज कंपनी का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति ने टेलीफोन पर ही उसका इंटरव्यू लिया और नौकरी पक्की होने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग चार्ज के नाम पर शिकायतकर्ता से लाखों रुपए ले लिए। लेकिन बाद में नौकरी नहीं मिली तो शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे। 

इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को पैसे वापस करने के लिए भी रिफंड चार्ज भरने को कहा। शिकायतकर्ता ने धीरे-धीरे 26 लाख 9 हजार 953 रुपए आरोपी के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब महिला को न नौकरी मिली और न ही पैसे तो उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की। पुलिस ने रकम हासिल करने के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खाते और फोन के आधार पर आरोपी की जानकारी हासिल की और उसे स्थानीय पुलिस की मदद से लखनऊ से दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न वेबसाइट पर नौकरी के इच्छुक लोगों द्वारा अपलोड किए गए बायोडेटा से जानकारी हासिल कर उनसे संपर्क करता है और इसी तरह नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता है। डीसीपी रश्मी करंदीकर ने बताया कि मामले में दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है।   

Tags:    

Similar News