बे-पटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेक पर कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप, बड़ा हादसा टला

बे-पटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेक पर कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप, बड़ा हादसा टला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-13 17:55 GMT
बे-पटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेक पर कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप, बड़ा हादसा टला


डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। नई दिल्ली-चैन्नई ट्रेन रूट पर स्थित तीगांव रेलवे स्टेशन के समीप लूप लाइन पर मालगाड़ी की एक वैगन पटरी से उतर गई। बड़ी दुर्घटना के पहले ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और जिससे मालगाड़ी ब्रेक हो गई। लूप लाइन पर हादसा होने के चलते मुख्य रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ, पर रेल प्रशासन को राहत कार्य के लिए मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर करीब 1.43 बजे हुए हादसे के बाद रेलवे के अमले ने पांच बजे तक सुधार कार्य किया और क्षतिग्रस्त वैगन को अलग कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया।
बताया जा रहा है कि नई दिल्ली-चैन्नई रेलमार्ग पर घुडनख़ापा की ओर से तीगांव तक तीसरी रेल लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है। ट्रैक निर्माण कार्य के चलते ही एक मालगाड़ी गिट्टी लेकर तीगांव स्टेशन पहुंची थी। तीगांव स्टेशन के लूप लाइन पर मालगाड़ी को डालकर निर्माणाधीन ट्रैक के लिए गिट्टी खाली करने की व्यवस्था बनाई जा रही थी कि तभी अचानक मालगाड़ी की गिट्टी से भरी एक वैगन बेपटरी हो गई। वैगन के बेपटरी होते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और गाड़ी रोक दी। हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद अमले ने मौके पर पहुंचकर सुधार काम शुरू कर दिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वैगन को अलग कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया। बेपटरी हुई वैगन को चढ़ाकर क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत शुरू की गई। हादसे के दौरान रेलकर्मियों और ट्रैक निर्माण में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।

Tags:    

Similar News