गोंदिया जिले का पटवारी तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गोंदिया जिले का पटवारी तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-02-22 14:22 GMT
गोंदिया जिले का पटवारी तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गोंदिया जिले के तिरोडा के पटवारी देवेंद्र टोलीराम नेवारे (35) को एक ठेकेदार से 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी के खिलाफ गंगाझरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील के सेजगांव के पटवारी देवेंद्र नेवारे ने 19 फरवरी को मुरुम ले जा रहा ट्रैक्टर पकड़ा था। ट्रैक्टर छोड़ने व एक साल तक कार्रवाई नहीं करने के बदले में ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने उस वक्त 2 हजार दिए आैर बची हुई रकम बाद में लाकर देने की बात कही थी। पटवारी नेवारे 20 फरवरी को ठेकेदार के घर 8 हजार रुपए मांगने पहुंचा। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने रिश्वत की पहली किश्त 3 हजार लेते हुए आज पटवारी नेवारे को गिरफ्तार किया। एसीबी के अधीक्षक श्रीकांत धिवरे के मार्गदर्शन में अपर अधीक्षक राजेश दुधलवार व उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे ने कार्रवाई की। एसीबी मामले की जांच कर रही है। 
 

Similar News