पार्किंग चार्ज, ई-चलान के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, सौंपेगी रिपोर्ट

पार्किंग चार्ज, ई-चलान के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, सौंपेगी रिपोर्ट

Tejinder Singh
Update: 2020-07-24 13:15 GMT
पार्किंग चार्ज, ई-चलान के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, सौंपेगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों के पार्किंग चार्ज और ई-चलान समेत अन्य समस्याओं पर उपाय करने और उस पर अमल के लिए राज्य के परिवहन आयुक्त शेखर चन्ने की अध्यक्षता में उपसमिति बनाई गई है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर परिवहन के संदर्भ में उपाय योजना के लिए उपसमिति बनाई गई है। उपसमिति को लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं की समीक्षा करना होगा। इसके बाद इस संबंध में उपाय योजना सहित रिपोर्ट राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की अध्यक्षता वाली परिवहन कृति दल को सौंपना होगा।

उपसमिति के सदस्यों में मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त, मुंबई के सह पुलिस आयुक्त (परिवहन), महाराष्ट्र ट्रक टेम्पो, टैकर, बस परिवहन महासंघ के सदस्य, मुंबई बस मालिक संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुंबई (मध्य) के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। 

 

Tags:    

Similar News