मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दोबारा प्रवेश के लिए बढ़ेगी अवधि

मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दोबारा प्रवेश के लिए बढ़ेगी अवधि

Tejinder Singh
Update: 2019-05-13 15:58 GMT
मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दोबारा प्रवेश के लिए बढ़ेगी अवधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेडिकल के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में 16 प्रतिशत मराठा आरक्षण रद्द होने के कारण विद्यार्थियों को दोबारा दाखिले के लिए अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। महाजन ने आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की। महाजन ने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थियों को पुनःप्रवेश के लिए 14 मई आखिरी तारीख है। इसलिए हमने प्रवेश प्रक्रिया की अवधि को थोड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बारे में देर रात तक आदेश जारी होगा। अवधि बढ़ाए जाने से हमें दो से तीन दिनों का समय मिल सकेगा। इस दौरान मेडिकल के विद्यार्थियों की दाखिले के मुद्दे को तकनीकी रूप से सुलझाने की कोशिश की जाएगी। महाजन ने कहा कि सरकार इस पर अध्यादेश लाने को तैयार है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण हमें अड़चन पैदा हो रही है। महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले में ध्यान दे रहे हैं। दूसरी ओर मेडिकल के स्नातकोत्तर में मिले 16 प्रतिशत मराठा आरक्षण को बरकरार रखने की मांग को लेकर विद्यार्थियों से आजाद मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजित पवार, कांग्रेस के विधायक भाई जगताप समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की। 
 

Tags:    

Similar News