50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार 

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार 

Tejinder Singh
Update: 2019-06-23 12:53 GMT
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी वकील गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महानगर के मैजिस्ट्रेट कोर्ट में कार्यरत एक सहायक सरकारी वकील को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। घूस लेते पकड़े गए सरकारी वकील का नाम प्रीती जगताप बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी कोर्ट में कार्यरत जगताप ने शिकायतकर्ता व आरोपी के बीच सुलह कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी। 

आरोपी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। इस मामले से जुड़े मुकदमा अंधेरी कोर्ट में चल रहा है। इस प्रकरण में जगताप ने मामले को सुलझाने के लिए आरोपी से 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी। आरोपी ने इसकी जानकारी एसीबी को दे दी। इसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने जगताप को उसके कार्यालय में 50 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जगताप के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Tags:    

Similar News