किसान सम्मान निधि की राशि पर पुनर्विचार करे सरकार, पटोले ने कहा- रोजाना 17 रूपए नाकाफी  

किसान सम्मान निधि की राशि पर पुनर्विचार करे सरकार, पटोले ने कहा- रोजाना 17 रूपए नाकाफी  

Tejinder Singh
Update: 2019-02-20 16:34 GMT
किसान सम्मान निधि की राशि पर पुनर्विचार करे सरकार, पटोले ने कहा- रोजाना 17 रूपए नाकाफी  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने केन्द्र सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने और किसान सम्मान निधि पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होने कहा कि आज किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या करने को  विवश है और सीमा पर उसके लाल शहीद हो रहे हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि सरकार को आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। पटोले ने यहां किसान कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि सभी एकजुट होकर भाजपा की किसान व जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ मजबूत करें। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी अलग अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसान सम्मान निधि पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए उन्होने कहा कि मात्र 17 रूपये में एक दिन की गुजर बसर आसमान छूती इस महंगाई में मुमकिन नहीं है। कांग्रेस नेता ने पुलवामा में शहीद होने वाले जवानों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई।  उन्होने कहा कि पिछले चार साल में पड़ोसी देश की शह पर कई वारदातें हुई हैं जिसमें बहुत से हमारे जवानों को शहादत देनी पड़ी है। पुलवामा की दुखद घटना से देश में आक्रोश है। सभी दल चाहते हैं कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। 

Similar News