5 साल से फरार शराब तस्कर, वारंटी को जीआरपी ने दबोचा

5 साल से फरार शराब तस्कर, वारंटी को जीआरपी ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-15 09:09 GMT
5 साल से फरार शराब तस्कर, वारंटी को जीआरपी ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश और 5 साल से फरार गैर मियादी वारंटी बबला उर्फ बबलू बेन को जीआरपी ने रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद पकडऩे में सफलता पाई। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया िक प्रेमसागर निवासी बदमाश बबला को वर्ष 2015 में मुख्य रेलवे स्टेशन पर दो बोरों में 200 बोतल शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, जिस पर प्रकरण दर्ज करने के बाद उसकी जमानत हो गई थी और तभी से वह फरार था। शातिर बदमाश ने जीआरपी को गुमराह करने के लिए अपना पता कटनी का लिखवाया था, जबकि वह घमापुर क्षेत्र में रह रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा, सुशील सिंह आदि ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
जिले में शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों की धरपकड़ की गई। लार्डगंज पुलिस ने रविवार दोपहर 2 बजे मुखबिर की सूचना पर रानीताल स्टेडियम के पास नाला किनारे दबिश देकर गढ़ाफाटक निवासी अजय विश्वकर्मा, 25 वर्ष को पकड़ा, उसके पास से बोरी में 59 पाव देशी शराब एवं िबक्री के 360 रुपये जब्त िकए गए। आरोपी ने बताया कि वह 200 रुपये की मजदूरी पर रानीताल निवासी सुशील सोनकर की शराब बेच रहा था। पुलिस ने सुशील सोनकर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्वारीघाट पुलिस ने आयुर्वेदिक कॉलेज के पास से संतोष ठाकुर, 42 वर्ष को गिरफ्तार कर 3 लीटर कच्ची शराब जब्त की। घमापुर पुलिस ने चाँदमारी तलैया से नितिन कुचबंधिया, 32 वर्ष के पास से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पनागर पुलिस ने भरदा ग्राम से सुग्रीव कोल को गिरफ्तार कर 4 लीटर कच्ची शराब जब्त की। वहीं खितौला थाना पुलिस ने बाबूलाल कोल को गिरफ्तार कर 10 पाव देशी शराब जब्त की। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News