मुंबई : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 30 वीं मंजिल छलांग लगा जीएसटी अधीक्षक ने कर ली खुदकुशी

मुंबई : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 30 वीं मंजिल छलांग लगा जीएसटी अधीक्षक ने कर ली खुदकुशी

Tejinder Singh
Update: 2019-05-14 13:03 GMT
मुंबई : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 30 वीं मंजिल छलांग लगा जीएसटी अधीक्षक ने कर ली खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) कार्यरत एक अधीक्षक ने कफ परेड इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत की 30 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृत जीएसटी अधीक्षक का नाम हरेंदर कपाडिया बताया गया है। सोमवार को हुई इस घटना के बाद कपाडिया को वहां पर निकट स्थित गोकुलदास तेजपाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कपाडिया को देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कपाडिया ने आखिर क्यों आत्महत्या की? इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है। 

कुछ महीनेे पहले हुआ था ब्रेन स्ट्रोक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महानगर के ओशविरा इलाके में रहनेवाले कपाडिया को कुछ महीनों पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिससे वे काफी निराश रहते थे। हो सकता है निराशा के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया हो?  क्योंकि कपाडिया करीब सात महीने तक ड्युटी पर अनुपस्थित थे। तीन महीने पहले ही कपाडिया ने ड्युटी ज्वाइन की थी। पुलिस ने फिलहाल कपाडिया के प्रकरण को लेकर दुर्घटनावश  मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस  कपाडिया के साथ ड्युटी पर उपस्थित लोगों के बयान दर्ज कर मामले की आगे की छानबीन में जुटी हुई है। 

Tags:    

Similar News