अबकी बार पटाखा मुक्त त्यौहार : महाराष्ट्र में दूसरी कोरोना लहर की संभावना, फडणवीस हुए स्वस्थ्य

अबकी बार पटाखा मुक्त त्यौहार : महाराष्ट्र में दूसरी कोरोना लहर की संभावना, फडणवीस हुए स्वस्थ्य

Tejinder Singh
Update: 2020-11-05 12:03 GMT
अबकी बार पटाखा मुक्त त्यौहार : महाराष्ट्र में दूसरी कोरोना लहर की संभावना, फडणवीस हुए स्वस्थ्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर की संभावनाओं के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अबकी बार पटाखा मुक्त दीपावली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्रिमंडल के सामने पटाखा मुक्त दिवाली मनाने के लिए नियम बनाने की मांग करूंगा। गुरुवार को टोपे ने कोरोना नियंत्रण के लिए गठित टॉस्क फोर्स और कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना की दूसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर पूर्व तैयारी और दिवाली उत्सव को देखते हुए सावधानी बरतने को लेकर चर्चा हुई। टोपे ने कहा कि ठंड के कारण पटाखों का धुआं आसमान की ओर नहीं जा पाता। इस कारण लोगों को सांस लेने में ज्यादा समस्या हो सकती है। इसलिए ज्यादा सावधानी बरतना उचित होगा। राज्य में पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की मानसिक तैयारी करने की जरूरत है। टोपे ने कहा कि फ्रांस और अमेरिका की तरह राज्य में दूसरी लहर आने की संभावना कम है, लेकिन दिवाली के उत्सव में यदि नियमों का पालन नहीं हुआ, तो संक्रमण बढ़ने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। दीवाली में होने वाली भीड़ और ठंड के मौसम की वजह से संक्रमण बढ़ सकता है।  

Tags:    

Similar News