पुरानी रंजिश पर दो सगे भाइयों की जघन्य हत्या - आरोपी फरार 

पुरानी रंजिश पर दो सगे भाइयों की जघन्य हत्या - आरोपी फरार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-10 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछली देर रात यहां पुरानी रंजिश पर चार लोगों ने दो भाइयों की जघन्य हत्या कर दी । घटना के बाद आरोपी फरार हो गए पुलिस इनकी तलाश कर रही है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर तथा उसका भाई रोशन ठाकुर दोपहर लगभग 2-30 बजे डियूटी से घर खाना खाने आये थे फिर वापस डियूटी पर चले गये थे । आधी रात के बाद भी जब वे घर नही पहुंचे तो उसकी पत्नी श्रीमती पुष्पा ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्गानगर नया रेल्वे स्टेशन के सामने ग्वारीघाट ने  संजू तिवारी की पत्नी केा फोन लगाकर पूछी तो संजू तिवारी की पत्नी ने बताया कि भूरा ठाकुर एवं रोशन रात लगभग 11 बजे के बाद यहां से घर के लिये निकल गये हैं तो वह एवं उसकी सास लता ठाकुर, ससुर प्रेमप्रसाद ठाकुर तीनों लोग पता करने के लिये घर से निकले, घर से थोड़ी दूर पहुंचे तो लड़ाई झगड़ा की आवाज सुनाई दी ।  जाकर देखा कि दुर्गानगर में सुनील श्रीवास के घर के सामने उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर को दीपक झारिया, आकाश झारिया, अजय झारिया तथा मोहित गुप्ता कुल्हाड़ी लाठी एवं पत्थरों से मारपीट कर रहे थे, दोनों नीचे जमीन पर पड़े थे, मोहित गुप्ता हाथ मे कुल्हाड़ी लिये था दीपक झारिया एवं आकाश झारिया लाठी, अजय झारिया पत्थर लिये थे, उसने एव उसके सास, ससुर ने चिल्लाया क्यों मारे डाल रहे हो तो सभी हम सबको मारने दौड़े, डर के कारण हम वहां से चिल्लाते हुये भागे और कुछ दूर जाकर रूक गये तो दीपक झारिया, आकाश झारिया, अजय झारिया तथा मोहित गुप्ता वहां से हाथों में हथियार लिये भाग गये । सुनील श्रीवास के घर के पास जाकर देखा तो उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर पड़े हुये थे, पति भूरा ठाकुर के सिर मे पीछे तरफ सिर केे ऊपर, तथा रोशन ठाकुर के माथे के ऊपर, सिर में बायें कान के पीछे कान के नीचे तथा गले में काफी गहरी गंभीर चोटें थीं, काफी खून बह रहा था दोनो बोल नहीं रहे थे । उसने अन्नू इ्र्रसाई केा बुलाया और अन्नू ईसाई के आटो से पति एवं जेठ केा उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज जबलपुर जा रही थी रास्ते में 108 वाहन मिलने पर जेठ रोशन ठाकुर को आटो से उठाकर 108 वाहन में एवं पति भूरा ठाकुर को आटो से लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे, डाक्टर ने चैक करके उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष एवं जेठ रोशन ठाकुर उम्र 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । 

 

Tags:    

Similar News