प्रवासी मजदूरों का डर निकालें घरों तक पहुँचाने में करें मदद

प्रवासी मजदूरों का डर निकालें घरों तक पहुँचाने में करें मदद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-18 09:23 GMT
प्रवासी मजदूरों का डर निकालें घरों तक पहुँचाने में करें मदद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा टोल  नाके से लेकर अँधमूक चौराहे से आगे तक जबलपुर बायपास पर प्रवासी मजदूरों के लिये विभिन्न संगठनों द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का रविवार की दोपहर कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के साथ जायजा लिया। उन्होंने इन संगठनों से कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जायेगा और जरूरत पडऩे पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मदद करने की बात भी कही। कलेक्टर ने टोल नाकों और चैक पोस्टों पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी कहा कि ट्रकों या अन्य साधनों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें, उनके भीतर के डर को दूर करें और  उनसे सामाजिक संगठनों द्वारा लगाये गये पंडालों पर जाकर भोजन करने के लिये आग्रह करें। कलेक्टर ने कहा कि जो मजदूर जबलपुर और इसके आसपास के जिलों में जाना चाहते हैं, आईएसबीटी तक पहुँचाने के लिए उनकी व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिलों तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को आईएसबीटी तक पहुँचाने के लिये सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन के लिये लगाये गये पंडालों के पास बसों का इंतजाम किया जायेगा। कलेक्टर ने इस दौरान अपने साथ मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को  भोजन के लिये लगाये गये पंडालों की साफ-सफाई एवं सेनिटाइज करने के लिये नगर निगम का अमला तैनात करने के निर्देश दिये। 
 

Tags:    

Similar News