उपयोग के लिए तैयार है हॉफकिन का कोरोना टेस्ट किट

प्रमाणीकरण के निर्देश उपयोग के लिए तैयार है हॉफकिन का कोरोना टेस्ट किट

Tejinder Singh
Update: 2022-06-07 15:57 GMT
उपयोग के लिए तैयार है हॉफकिन का कोरोना टेस्ट किट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने हॉफकिन संस्थान की ओर से बनाए गए कोविड टेस्ट किट का प्रमाणीकरण सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की हॉफकिन संस्थान और रिसॉल्व डायग्नोस्टिक कंपनी ने ‘सलाईवा सॉल्व किट’ नाम से कोविड टेस्ट किट तैयार किया है। मंगलवार को मंत्रालय में देशमुख की मौजूदगी में हुई बैठक में हाफकीन संस्थान के कोविड टेस्ट किट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया। देशमुख ने कहा कि कोविड टेस्ट किट के स्वरूप के बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने नियम बनाए हैं। इसके अनुसार हॉफकिन संस्थान के किट की जांच करना आवश्यक है। सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में यह किट इस्तेमाल करते समय होने वाली कठिनाइयों के बारे में अध्ययन करना जरूरी है। देशमुख ने कहा कि किट की उपयुक्तता के बारे में राज्य के कोविड टास्क फोर्स से रिपोर्ट मांगी जाए। आने वाले समय में इस किट को मुंबई के सेंट जॉर्ज व कस्तुरबा अस्पताल में भेजा जाए। जिससे डॉक्टर पता लगा सकेंगे कि मरीजों का कोविड टेस्ट करने के लिए यह किट कितना उपयोगी है। इस बैठक में हॉफकिन संस्थान की निदेशक सीमा व्यास, राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त वीरेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर मौजूद थे।  

 

Tags:    

Similar News