बिजली कर्मचारी मुख्यालय से नदारद रहे तो होगी कड़ी कार्रवाई

बिजली कर्मचारी मुख्यालय से नदारद रहे तो होगी कड़ी कार्रवाई

Anita Peddulwar
Update: 2019-07-10 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यालय पर नहीं रहने वाले महावितरण अधिकारी और कर्मचारियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह इशारा महावितरण के नागपुर परिक्षेत्र के प्रभारी प्रादेशिक निदेशक तथा नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप घुगल ने बैठक में दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में महावितरण के नागपुर मंडल की समीक्षा बैठक लेते हुए ऊर्जामंत्री ने भी इसके निर्देश दिए थे। श्री घुगल काटोल रोड स्थित  कार्यालय में नागपुर परिमंडल के सभी उपविभागीय अधिकारियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि  अनेक स्थानों पर पदस्थ कर्मचारी मुख्यालय पर रहते नहीं हैं। इसके फलस्वरूप वर्षाकाल में विद्युत आपूर्ति खंंडित होने पर उपभोक्ता को लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ता है। इससे उपभोक्ताओं का असंतोष बढ़ता है। आगे से इसे सहन नहीं किया जाएगा। कर्मचारी पदस्थ किए गए स्थान पर रहता है या नहीं इसकी जांच करना संबंधित  विभागीय अधिकारी की  जवाबदारी होगी। परिमंडल कार्यालय की ओर से इसकी जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। 

राजस्व वसूली बढ़ाने देना होगा ध्यान

उन्होंने कहा कि अब से विद्युत उपकेंद्र से किसी भी कारण से बिजली आपूर्ति बंद होने पर उसकी जानकारी संगणकीय प्रणाली में डालनी होगी। विभागीय कार्यालय अपने अधिनस्त सभी विद्युत उपकेंद्राें में इस पद्धति से कार्य हो रहा है या नहीं। संगणकीय प्रणाली में गलत जानकारी डालना का पता चलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत हानि को रोक कर राजस्व वसूली को बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा। बैठक में अधीक्षक अभियंता नारायण आमझरे, दिलीप दोडके, डॉ. एस.एफ वानखेडे, कार्यकारी अभियंता कुंदन भिसे, कुलदीप भस्मे, प्रफुल्ल लांडे, नीलेश गायकवाड, स्वप्निल गोतमारे, राजेश घाटोले, दिलीप घाटोल, दीपाली माडेलवर, दिलीप मोहोड, अमित परांजपे सहित नागपुर तथा वर्धा के सभी उपविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऊर्जामंत्री ने भी बिजली कर्मचारियों के लिए सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने बिजली गुल होने पर बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। अब कर्मचारियों पर यह एक और निर्देश देने से निश्चित ही उपभोक्ताओं को इसका फायदा होने की उम्मीद है।
 

Tags:    

Similar News