बीएमसी ने की राणा दंपति के मुंबई स्थित घर की जांच- जल्द देंगे नोटिस

अवैध निर्माण का दावा बीएमसी ने की राणा दंपति के मुंबई स्थित घर की जांच- जल्द देंगे नोटिस

Tejinder Singh
Update: 2022-05-09 16:19 GMT
बीएमसी ने की राणा दंपति के मुंबई स्थित घर की जांच- जल्द देंगे नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के घर में अवैध निर्माण की शिकायत की जांच करने सोमवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे। बीएमसी की टीम ने छानबीन के बाद अवैध निर्माण का दावा किया है। जल्द ही राणा दंपति को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले बीएमसी की टीम तीन बार राणा के खार इलाके में स्थित घर जांच के लिए पहुंची थी लेकिन घर पर कोई मौजूद नहीं था जिसके बाद घर के बाहर नोटिस चस्पा कर बीएमसी की टीम वापस लौट गई थी। जेल से रिहाई के बाद राणा दंपति ने बीएमसी को जवाब दिया था और कहा था कि बीएमसी की टीम पूर्व निर्धारित समय पर जांच के लिए आ सकती है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बीएमसी की टीम जांच के लिए पहुंची तो राणा दंपति घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके प्रतिनिधि वहां पर थे। बीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नक्शे के मुताबिक घर की जांच की और वहां हुए बदलाव से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा की। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक जांच टीम ने पाया कि इमारत के लिए मंजूर प्लान में बदलाव किया गया है। इस बारे में जल्द ही राणा दंपति को नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि बीएमसी ने अवैध निर्माण की शिकायत का दावा करते हुए राणा के खार इलाके की लावी इमारत में आठवीं मंजिल पर स्थित घर की जांच के लिए मुंबई महानगर पालिका कानून की धारा 488 के तहत नोटिस जारी किया था। इसी के आधार पर सोमवार को राणा दंपति के घर की जांच की गई। 

 

Tags:    

Similar News