कारंजा पुलिस का अवैध गुटखा और शराब अड्डों पर छापा

कार्रवाई कारंजा पुलिस का अवैध गुटखा और शराब अड्डों पर छापा

Tejinder Singh
Update: 2022-06-02 12:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़। कारंजा शहर पुलिस ने प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर विविध स्थानों पर अवैध गुटखा विक्रेता और शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 79 हज़ार का माल ज़ब्त किया। इस मामले में 5 लोगांे के खिलाफ विविध धाराआंे के तहत कार्रवाई भी की गई। पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने ने अपने दल समेत बग्जी खेत परिसर में छापा मारकर अशोक ताथोड के खेत के पीछे बांध पर सलीम पप्पूवाले (27) गवलीपुरा कारंजा और उमेश पुंडलिक जाधव (38) शिवाजी नगर कारंजा को हाथभट्टी की शराब निकालते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इन दोनों के कब्ज़े से 37 हज़ार 100 रुपए का माल बरामद कर उनके खिलाफ धारा 65 (बी), 65 (सी), 65 (एफ) के अनुसार अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार स्थानीय रविदास नगर में सिंधी कैम्प निवासी लखमीचंद बच्चूमल नागदेव (60) द्वारा हाथभट्टी की शराब बेचे जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां पर छापा मारकर आरोपी के पास से 23 हज़ार का माल ज़ब्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 65 (ई), 65 (फ) के अनुसार अपराध दर्ज किया। उधर आनंद नगर कालापानी में शहबाज़ किराना दुकान में जोनिश असलम फाजलानी (19) मुबारक नगर आर्णी जिला यवतमाल तथा किराना व्यवसायी शहबाज़ सलाम (30) आनंद नगर कारंजा द्वारा अवैध रुप से गुटखा बिक्री किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस दुकान पर छापा मारा। दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में वाह पान मसाला के 15 पैकेट, डब्ल्यू तंबाकू 13 पाउच, सागर, प्रीमियम पान मसाला 08 पैकेट, एसआर तंबाकू 8 पाउच, आरके पान मसाला 28 पैकेट, आरके तंबाकू 26 पाउच, नज़र प्रीमियम पान मसाला 2 पैकेट, नज़र प्रीमियम पान मसाला गुलाबी रंग के 4 पैकेट, 9. नज़र प्रीमियम पान मसाला के नीले रंग के 5 पैकेट, हाट पान मसाला के 15 पैकेट, विमल पान मसाला 8, एच 5 तंबाकू के 18 पाउच, तंबाकू के 9 पाउच समेत कुल 18 हज़ार 840 रुपए मूल्य का माल बरामद किया। इन दोनों आरोपियों पर धारा 188, 272, 273, 328, 269 समेत अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम क 59 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस मामले की जाँच थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में कारंजा शहर पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News