अक्टूबर में मयखानों पर 8 दिन लगेगा ताला, चुनाव-मतगणना और गांधी जयंती के चलते ड्राई डे

अक्टूबर में मयखानों पर 8 दिन लगेगा ताला, चुनाव-मतगणना और गांधी जयंती के चलते ड्राई डे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-25 13:51 GMT
अक्टूबर में मयखानों पर 8 दिन लगेगा ताला, चुनाव-मतगणना और गांधी जयंती के चलते ड्राई डे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शराब के शौकीन त्योहारों और छुट्टियों का इस्तेमाल पार्टियों के लिए करते हैं। लेकिन अगला महीना शराबियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि अक्टूबर महीने में एक दो नहीं पूरे आठ ड्राइ डे हैं। इतने ड्राइ डे की वजह यह है कि इस महीने में त्योहारों के साथ-साथ मतदान और मतगणना भी होगी। अक्टूबर महीने में ड्राइ डे की शुरुआत होगी बुधवार 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से। इस दिन हर साल की तरह इस साल भी विदेशी शराब, देसी शराब और ताड़ी की दुकाने बंद रहेंगी। दूसरे सप्ताह में मंगलवार 8 अक्टूबर को दशहरा और रविवार यानी 13 अक्टूबर को वाल्मीकी जयंती के मौके पर शराब की दुकाने बंद रहेंगी। इसके बाद सोमवार 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होंगे और इससे 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर रोक लग जाएगी यानी शनिवार 19 अक्टूबर, रविवार 20 अक्टूबर को भी शराब की बिक्री नहीं होगी। सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान होगा इसलिए राज्यभर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद गुरूवार 24 अक्टूबर को मतगणना के चलते शराब की दुकाने पूरी तरह बंद रहेंगी। चुनाव खत्म होने के बाद रविवार 27 अक्टूबर को नरक चतुर्थी और लक्ष्मीपूजन होने के नाते शराब की दुकाने बंद रहेंगी। 

इन दिनों रहेगा ड्राइडे

  • 2 अक्टूबर-गांधी जयंती
  • 8 अक्टूबर-दशहरा
  • 13 अक्टूबर-वाल्मीकि जयंती
  • 19 से 21 अक्टूबर- चुनाव
  • 24 अक्टूबर-मतगणना
  • 27 अक्टूबर-नरक चतुर्थी

 

Tags:    

Similar News