आईपीएस रश्मि शुक्ला को समन, फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस के सायबर सेल की कार्रवाई

आईपीएस रश्मि शुक्ला को समन, फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस के सायबर सेल की कार्रवाई

Tejinder Singh
Update: 2021-04-27 08:31 GMT
आईपीएस रश्मि शुक्ला को समन, फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस के सायबर सेल की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गईं महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस रश्मि शुक्ला को फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस के सायबर सेल ने समन जारी किया है। रश्मि शुक्ला इस वक्त हैदराबाद में पदस्थ हैं। शुरुआत में रश्मि शुक्ला ने समन देने गए अधिकारियों से कहा कि वे सब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं। तब वे नोटिस लेंगी। बाद में हैदराबाद के डीजीपी के हस्तक्षेप से रश्मि शुक्ला ने नोटिस ली। जांच की एक टीम दिल्ली भी गई थी। आरोप है कि रश्मि शुक्ला एसआईडी में कार्यरत थीं तो उन्होंने राकांपा और शिवसेना के कुछ नेताओ के अवैध तरीके से फोन टेप किए थे।
 

Tags:    

Similar News