टापू बना छिंदवाड़ा, सभी मार्ग बंद, टूटा संपर्क 36 घंटों में 8 इंच बारिश

 टापू बना छिंदवाड़ा, सभी मार्ग बंद, टूटा संपर्क 36 घंटों में 8 इंच बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-29 09:18 GMT
 टापू बना छिंदवाड़ा, सभी मार्ग बंद, टूटा संपर्क 36 घंटों में 8 इंच बारिश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  भारी बारिश से शुक्रवार दोपहर तक जिला मुख्यालय का संपर्क सभी मार्गों से टूट गया। जिले में बीते 36 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के चलते पुल-पुलियों के ऊपर से पानी जाने लगा। जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी मार्गों से होने वाली वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी। छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर गहरानाला उफान पर आने के बाद सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। शुक्रवार सुबह से ही यहां का आंतरिक मार्ग भी बंद कर दिया गया था। इसी तरह छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर सिंगोड़ी के समीप बने पेंच नदी के पुल के ऊपर से पानी जाने लगा। जिसके बाद इस मार्ग का भी संपर्क जिले से टूट गया। यही हाल छिंदवाड़ा-सिवनी और छिंदवाड़ा-परासिया मार्ग का भी था। छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग में चौरई के पास बने पेंच नदी के पुल के ऊपर से पानी जा रहा है। माचागोरा डेम का गेट खोले जाने के बाद से यहां से आवाजाही बंद है। वहीं छिंदवाड़ा परासिया मार्ग पर गांगीवाड़ा के पास की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद इस मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। जिले को अन्य क्षेत्रों से जोडऩे वाले आंतरिक मार्ग की छोटी-छोटी पुल-पुलिया भी तेज बारिश के चलते पूरे उफान पर है। जिसकी वजह से शहर के आसपास के गांवों और कस्बों से भी छिंदवाड़ा मुख्यालय का संपर्क पूरी तरह से टूट गया।

Tags:    

Similar News