जबलपुर: पति-पत्नी ने कलेक्टर के समक्ष देहदान करने का संकल्प लिया, जिले में संचालित देहदान अभियान से प्रेरित होकर अब तक 11 लोगों ने किया देहदान

जबलपुर: पति-पत्नी ने कलेक्टर के समक्ष देहदान करने का संकल्प लिया, जिले में संचालित देहदान अभियान से प्रेरित होकर अब तक 11 लोगों ने किया देहदान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-30 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं आप किसी के चेहरे पर फिर से नई मुस्कान ला सकते हैं और आप फिर से किसी की जिंदगी में नई उम्मीद भर सकते हैं। इस यकीन के साथ सैनिक सोसायटी शक्ति नगर निवासी मधु सुदन शुक्ला एवं उनकी पत्नी श्रीमती माधुरी शुक्ला ने आज कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर मरणोपरांत शरीर दान करने का फॉर्म भर कर सौपा। देहदान फार्म सौंपते हुए श्रीमती माधुरी शुक्ला ने कहा कि देह दान से बड़ा कोई दान नहीं है मृत्यु के बाद मेरा अंग किसी और के काम आ जावे मेरे अवशेषों को जलाने या दफनाने से क्या फायदा मेरे इस दान से बहरा सुन सकता है अंधा देख सकता है शेष शरीर के मेरे अंग किसी मानव को जीवनदान दे सकते हैं या मेडीकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान के लिये मेरी देह काम आ सके तो हम अपने को धन्य समझेंगे। जिले में देहदान अभियान के सूत्रधार एवं प्रणेता कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल से प्रेरित होकर अब तक 11 लोगों ने देहदान करने की सहमति का फॉर्म भर कर दिया है। जिनमें न्यू शास्त्री नगर निवासी पत्रकार अनिल जैन कलेक्टर कार्यालय कि चौकीदार राजेश गौड, चेरीताल निवासी श्रीमती सावित्री गुप्ता, शंकर शाह नगर निवासी अनिल मरावी, कांटी बेलखेड़ा निवासी एडवोकेट राकेश दुबे, आदिवासी विकास से रिटायर क्षेत्र संयोजक अरुण कुमार तिवारी, आधारताल निवासी विजय कुमार सेन, जवाहर गंज निवासी सुशील कुमार तिवारी, गोपाल बाग निवासी डी के शर्मा, श्रीमती माधुरी शुक्ला और श्री मधुसूदन शुक्ला शक्ति नगर निवासी है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह देहदान, अंगदान देने हेतु इच्छुक हैं, तो वे कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 9 पर संपर्क करके फॉर्म भर सकते हैं।

Similar News